Site icon

मिशन 2024 : मणिपुर में नीतीश की पार्टी को लगा बड़ा झटका

मिशन 2024 की तैयारी में जुटे नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा झटका दिया है। बीजेपी ने मणिपुर में जेडीयू के 5 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है। मणिपुर में जेडीयू को यह बड़ा झटका लगा है। मणिपुर में फिलहाल बीजेपी की सरकार है और वहां जेडीयू के छह में से पांच विधायक अब बीजेपी के सदस्य हो गए हैं। बीजेपी का दामन थामने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं। एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग की थी। लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर दोनों जेडीयू में शामिल हो गये थे और जीत दर्ज किया था

Exit mobile version