Uttar Pradesh में दो महीने से गायब हुई एक दलित युवती की मिस्ट्री सुलझाने के लिए UP Police ने जमीन तक खोद दी। UP के Unnao में गायब हुई लड़की की तलाश अब भले ही खत्म हो गई, मगर कहानी दर्दनाक रही। पुलिस ने Samajwadi Party के पूर्व मंत्री के प्लॉट पर खुदाई कर गायब युवती के शव को बरामद कर लिया है। दो महीने से गायब युवती का शव आरोपी के प्लॉट में दफनाया हुआ मिला था।आरोपी Samajwadi Party में मंत्री रह चुके स्व. फतेह बहादुर सिंह के बेटे से जुड़ा था। पुलिस से न्याय न मिलने पर 24 जनवरी को दलित युवती की मां ने Akhilesh Yadav की गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था। #UttarPradesh # Unnao #AkhileshYadav #BJP
Unnao में लापता दलित युवती का शव मिला, Akhilesh Yadav की गाड़ी के आगे कूदी थी मां | The News15
