Site icon

बदमाश कमरूद्दीन ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

-रंगदारी मामले में था वांछित
-न्यालय से निर्गत था कुर्की वारंट

एम. ए. बशीर. तुरकौलियाl

एसपी स्वर्ण प्रभात का पुलिसिंग देखकर बदमाश हैरत में है। न्यालय से कुर्की वारंट निर्गत होते ही अब अपराधी खुद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहे हैं। आत्मसमर्पण नही करने वाले वांछित बदमाशों के घर पुलिस की बुल्डोजर घर का कुर्की करने उनके दरवाजे पर पहुंच जा रही है। इसी बात के खौफ से कुर्की निकलते ही अपराधी सरेंडर कर रहे हैं। वही सरेंडर नही करने वाले दर्जनों बदमाशों के घर का पुलिस कुर्की भी कर चुकी है। यही वजह है कि कुर्की का नाम सुनते ही बदमाश आत्मसमर्पण करने में ही अपनी भलाई समझते हैं। इसी तरह का नजारा मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गांव में देखने को मिला है। जहां कुर्की निकलते ही कमरुद्दीन अंसारी ने रविवार को अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार कई साल पहले कमरुद्दीन का नाम का रंगदारी मामले में प्राथमिकी दर्ज था। इसी मामले में न्यायालय से कुर्की निर्गत था। जहां उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इधर स्थानीय लोगों का कहना था कि कमरुद्दीन कई वर्षों से जेल से बाहर है। वह घर पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करता है। अपराध की दुनिया से अब उसका कोई नाता रिश्ता नही है। जेल से निकलने के बाद उसका हृदय परिवर्तन हो गया है। समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। दिनभर समाजसेवियों के साथ अपना समय व्यतीत करता है। खेल से उसका गहरा संबंध है। हमेशा फुटबॉल और क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करता है। युवकों को भी अपराध से दूर रहने का सलाह भी देता है। समाजिक कार्यकर्ता बनकर समाज के लिए अच्छे काम करने ही उसका मकसद है।

Exit mobile version