दो माह पूर्व अगवा नाबालिग युवती गाजियाबाद से बरामद

0
4
Spread the love

वैशाली। वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के सोन्धो मुवारकपुर गांव से दो माह पूर्व अगवा की गई नाबालिग युवती को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी राजन कुमार ओझा को भी गिरफ्तार किया है।
27 नवंबर 2024 को, शादी की तैयारियों में व्यस्त परिवार ने सुबह युवती को गायब पाया। परिवार ने प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि गांव के ही राजन कुमार ओझा उर्फ विद्यार्थी ओझा और उसके साथी मुकुल उर्फ मोनू ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अगवा किया था। परिजनों ने यह भी बताया कि आरोपियों ने पहले भी युवती के साथ छेड़छाड़ की थी।
अनुसंधानकर्ता अभय शंकर सिंह ने बताया कि युवती को गाजियाबाद से बरामद किया गया और राजन कुमार ओझा को वहीं से गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है या अपहरण का, इसकी जांच जारी है। युवती को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जबकि आरोपी को हाजीपुर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here