प्रेमी संग फरार नाबालिग ने जमुई में शादी रचाकर वीडियो किया वायरल, मां ने टाउन थाना में अपहरण का दर्ज कराया था FIR

 मो. अंजुम आलम

जमुई के एक गांव से प्रेमी के संग फरार नाबालिग के शादी रचाकर वीडियो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। रविवार से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि प्रेमी युवक मलयपुर का रहने वाला सोनू कुमार बालिग बताया जा रहा है। बताया जाता है कि आठ मार्च को प्रेम प्रसंग में नाबालिग मलयपुर निवासी सोनू कुमार के साथ फरार हो गई थी। उंसके बाद मंदिर में दोनो शादी रचा ली और रविवार को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में नाबालिग यह कहते दिख रही है कि वह अपनी मर्जी से सोनू के साथ भाग कर शादी रचाई है। दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार वालों के द्वारा लगाया गया अपहरण का आरोप गलत है। आगे वीडियो में यह भी नाबालिग कह रही है कि वह जहां भी है प्रेमी युवक यानि अपने पति के साथ खुश है। हालांकि नाबालिग के फरार होने के बाद पीड़िता मां ने टाउन थाना में आवेदन देकर नाबालिग पुत्री के अपहरण करने का आरोप मलयपुर के सोनू कुमार पर लगाया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपित युवक और नाबालिग की तालाश में जुटी हुई है। दोनो फरार चल रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *