मंत्री कृष्ण बेदी ने विधायक जगमोहन आनंद को बेटी की शादी के लिए दी शुभकामनाएं

करनाल, (विसु)। हरियाणा के सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने करनाल प्रवास के दौरान विधायक जगमोहन आनंद के सेक्टर-13 स्थित निवास पर पहुंचकर बेटी की शादी के लिए परिजनों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस मौके पर मंत्री ने बेटी देवना को अपना आशीर्वाद दिया और उनके सफल गृहस्थ जीवन की मंगलमय कामना की। इस मौके पर भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बृज गुप्ता, भाजपा नेता शमशेर नैन सहित विधायक के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि विधायक जगमोहन आनंद उनके साथ एक लंबे समय से जुड़े हुए हैं और पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी का कार्य किया है। उन्होंने जगमोहन को विधायक चुने जाने पर करनाल की जनता का आभार प्रकट किया और कहा कि पार्टी के समर्पित सिपाही को जनसेवा करने का मौका दिया। विधायक जगमोहन आनंद ने मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मंत्री कृष्ण बेदी पार्टी के एक अनुभवी नेता हैं, हाल ही में आयोजित हरियाणा विधानसभा के अंदर इनका उद्बोधन सुनकर मन आनंदित हो उठा तथा मंत्री से कुछ सीखने को भी मिला। आगे भी इनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा।

इस मौके पर मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के साथ-साथ हर वर्ग की तरक्की व खुशहाली के लिए कार्य कर रही है। हरियाणा प्रदेश में फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। किसानों के खेतों में अंतिम टेल तक पानी पहुंचाने का काम किया जिसके फलस्वरूप कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी हो रही है और किसानों की आमदनी बढ़ रही है। किसानों के खाते में फसलों की पेमेंट 24 घंटे में उनके खाते में भेजने का काम किया। इतना ही नहीं 24 घंटे बिजली देने का काम भी हरियाणा सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार किसानों की बेहतरी के लिए और अच्छा कार्य करती रहेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसान आंदोलन की जरूरत हरियाणा में नहीं बल्कि पंजाब में है, जहां पर न तो किसानों की फसल को समय पर खरीदा जा रहा है और न ही समय पर पेमेंट की अदायगी की जा रही है और न ही पर्याप्त मात्रा में बिजली दी जा रही है।

बॉक्स: 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा दौरे पर, जनता को देंगे बड़ी सौगात : मंत्री कृष्ण बेदी
मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने मीडिया के प्रश्र के उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं और पानीपत की ऐतिहासिक धरा पर प्रदेश की जनता को एक बहुत बड़ी सौगात देंगे। उन्होंने याद दिलाया कि पानीपत की धरती से ही प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ-पढ़ाओ’ अभियान शुरू किया था और अब इसी धरा से महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की दिशा में ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत करेंगे।

 भाजपा सरकार में बदला गीता जयंती समारोह का स्वरूप, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाती है गीता जयंती: मंत्री बेदी

मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर आयोजित होने वाले गीता जयंती समारोह का भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान स्वरूप बदलने का कार्य किया है। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीता जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी 28 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कुरुक्षेत्र में हो रहा है। गीता जयंती महोत्सव में इस बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तंजानिया व राष्ट्रीय स्तर पर उड़ीसा पार्टनर प्रदेश के तौर पर अपनी भागीदारी निभा रहा है। उक्त दोनों देश व प्रदेश की संस्कृति से जुड़े धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि गीता जयंती का शुभारंभ हो चुका है, ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस उत्सव में जुड़ें।

  • Related Posts

    सीटू व जन नाट्य मंच ने नाटक के माध्यम से 20 मई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल की तैयारी

    नोएडा । मजदूरों के अधिकार और सुरक्षा छीनने…

    Continue reading
    मतलोडा में अवैध नशीले दवाइयां मिलने पर हरियाणा एनसीबी की करनाल यूनिट ने मेडिकल स्टोर को करवाया सील

    97 अवैध नशीले ट्रामाड़ोल केपसूल और 105 अवैध…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    हरौली के होनहारों का कमाल : 12वीं बोर्ड में 100% परिणाम

    • By TN15
    • May 14, 2025
    हरौली के होनहारों का कमाल : 12वीं बोर्ड में 100% परिणाम

    विजय शाह के खिलाफ दर्ज होगा देशद्रोह का मुकदमा ?

    • By TN15
    • May 14, 2025
    विजय शाह के खिलाफ दर्ज होगा देशद्रोह का मुकदमा ?

    सीटू व जन नाट्य मंच ने नाटक के माध्यम से 20 मई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल की तैयारी

    • By TN15
    • May 14, 2025
    सीटू व जन नाट्य मंच ने नाटक के माध्यम से 20 मई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल की तैयारी

    पाकिस्तान ठहरा कुत्ते की दुम, नहीं कर पाएगा सीजफायर का पालन!

    • By TN15
    • May 14, 2025
    पाकिस्तान ठहरा कुत्ते की दुम, नहीं कर पाएगा सीजफायर का पालन!

    लावारिस मिलती नवजात बच्चियाँ: झाड़ियों से जीवन तक

    • By TN15
    • May 14, 2025
    लावारिस मिलती नवजात बच्चियाँ: झाड़ियों से जीवन तक

    झाड़ियों से जीवन तक

    • By TN15
    • May 14, 2025
    झाड़ियों से जीवन तक