The News15

कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

Spread the love

 आरोपी रियाज उल गिरफ्तार

 कटिहार। कटिहार पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस फैक्ट्री का संचालन करने वाले रियाज उल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सेमापुर थाना क्षेत्र के कजरा चौक स्थित उसके आवास से एक देसी कट्टा, एक बड़ा देसी कट्टा, चार मस्कट बंदूक, एक जिंदा कारतूस और बंदूक बनाने से संबंधित कई मशीनें बरामद की हैं।
एसपी वैभव शर्मा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सेमापुर थाना पुलिस 20 सितंबर 2024 को हुए एक लूट कांड के मुख्य आरोपी रियाजुल की तलाश कर रही थी। जब रियाज उल को गिरफ्तार किया गया, तब उसके पास से एक देसी मस्कट भी मिला।
पुलिस ने जब इस मामले की गहराई से जांच की, तो पता चला कि रियाज उल अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध रूप से हथियारों का निर्माण कर रहा था। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर यह कार्रवाई की।