ककरौली। मोरना जानसठ रोड पर स्थित ककरौली बस स्टैंड पर भारतीय स्टेट बैंक मिनी ब्रांच का उद्घाटन चीफ मैनेजर सुधीर कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। सुधीर कुमार ने बताया ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य है। बैंक में किसी काम के लिए ग्राहक आए तो कई उन्हें कोई दिक्कत न हों, यह बैंक का ध्येय है। उन्होंने कहा कि छोटे बड़े शहरों में बैंकों की भरमार है, लेकिन बैंकों में स्टेट बैंक की अपनी अलग पहचान है। मिनी ब्रांच में बचत खाता निकासी जमा अंतरण ट्रांसफर बैलेंस विवरण लघु विवरण तत्काल मनी ट्रांसफर आवर्ती जमा सऊदी जमा रिंकटों में भुगतान आधार द्वारा भुगतान जमा भुगतान ट्रांसफर पासबुक प्रिंट और भारत सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा जिसमें बैंक ग्राहक ₹20000 तक का कैश विड्रॉल कर सकते हैं तथा जमा भी कर सकते हैं मिनी ब्रांच खुलने से ग्राम ककरौली तथा आसपास के लगे हुए गांव को इससे फायदा होगा क्योंकि बैंकों में लंबी लाइन लगी रहती है जिसके कारण कस्टमर को परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन मिनी ब्रांच में आप आसानी से अकाउंट खुलवा सकते हैं जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्रों का अकाउंट भी खोल सकते जिससे उनके खाते में स्कॉलरशिप का पैसा आ सकता है तथा पेंशन धारक भी मिनी ब्रांच में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं मिनी ब्रांच की अधिकतर खाते जनधन खाते में जाएंगे जिससे जनता को सीधी सुविधा प्रदान की जाएगी। बीमा भी आसानी से आकर आप मिनी ब्रांच में कर सकते हैं जिससे आपको आपके परिवार को बचत करने में तथा भविष्य के लिए फायदा होगा इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज कुरैशी, बबलू प्रधान, चौधरी ओमपाल सिंह, मुस्तकीम, कय्युम, पूर्व प्रधान प्रकाश वीर, सतीश चैयरमेन, ऋषिपाल भगत जी, शाखा प्रबंधक विकास मुल्तानी, चौधरी राजकुमार, कपिल धवन, कामिल प्रधान, अमित कुमार चैयरमेन खतौली चीनी मील नवैद, जावेद आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे