The News15

वैशाली में एनएच-22 पर अज्ञात वाहन की चपेट में अधेड़ की मौत

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestRedditWhatsappInstagram

-आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

वैशाली । मोहन कुमार सुधांशु। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर गोरौल थाना क्षेत्र के महमदपुर दरिया गांव के पास रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 65 वर्षीय राम सेवक सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। राम सेवक सिंह महमदपुर दरिया गांव के निवासी थे।
राम सेवक सिंह बाजार से सामान खरीदकर लौट रहे थे, तभी मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के बाद मृतक कार में फंस गए और चालक ने उन्हें लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा। इस्लामपुर हाई स्कूल के पास चालक ने शव को बंपर से छुड़ाकर गाड़ी लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर एनएच 22 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
सूचना पाकर गोरौल थानाध्यक्ष रौशन कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, एसआई अभय शंकर सिंह, शैलेंद्र कुमार, और महेश सिंह मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भगवानपुर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद इलाके में मातम और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।