नोएडा सिटी सेंटर और नोएडा सेक्टर 61 के बीच मेट्रो ट्रेन सेवा देरी से चल रही है. ऐसे में इसका असर दिल्ली-NCR के बीच यात्रा करने वालों पर पड़ सकता है… जिसकी वजह से लोगो को आने जाने में कई दिकक्तों का सामना कर पड़ रहा है जिसकी सूचना DMRC ने ट्वीट करके दी है ! नोएडा मेट्रो की सेवाओं पर असर पड़ने के पीछे की वजह बताई जा रही है कि दो स्टेशनों के बीच केबल चोरी हो गई,
नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर 61 तक ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवाएं बाधित, पावर केबल हुई चोरी !thenews15

Leave a Reply