The News15

#MeToo आरोपी BigBoss से जुड़े, विरोध पर मिली रेप की धमकी

Spread the love

#MeToo: इन दिनों दिल्ली महिला आयोग” की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को Social पर धमकियां मिल रहीं है, हालही में उन्होंने Me-too के आरोपी Bollywood निर्देशक साजिद खान के Big boss 16 में शामिल होने पर उनको शो से हटाए जाने की मांग की थी।

इस मांग के बाद से ही उन्हें Social Media में रेप की धमकियां मिल रही है, इस जानकारी को साझा करते हुए, स्वाति मालिवाल ने धमकियों के स्क्रीन शॉट भी शेयर किए, चलिए जानते है पूरा मामला।

बिग बॉस के 16वें सीजन की 1 अक्टूबर को हुई, इस शो को अभिनेता सलमान खान होस्ट कर रहे हैं, इस बार के प्रतिभागियों में फिल्म निर्माता साजिद खान का भी नाम था, साल 2018 में शुरु हुए #MeToo मूवमेंट के तहत साजिद खान पर गंभीर आरोप लगे।

यह भी पढ़े- 865 करोड़ में बना उज्जैन का “महाकाल लोक” कॉरिडोर

साजिद पर कई अभिनेत्रियों और मॉडल्स ने आरोप लगाए जिसके चलते उन्हें इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने एक साल के लिए निलंबित कर दिया था। इसके अलावा फिल्म हाउसफुल 4 से उनका नाम हटाया गया था।

#MeToo
रियलटी शो बिग बॉस -16 में #MeToo आरोपी और फिल्म निर्माता साजिद खान के शामिल होने पर विवाद

साजिद के शामिल होते ही “दिल्ली महिला आयोग” की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केन्द्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिख इस बात को उन्हें हटाए जाने की मांग की

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल साजिद खान के बिग बॉस से जुड़ने पर विरोध जताती हुई

 

इसी Tweet के बाद से ही उन्हें रेप धमकी मिलने लगीं इसके बाद से ही उन्हें Social Media में रेप की धमकी मिल रही है। जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस को की। इस घटना की जानकारी उन्होंने खुद Tweet कर दी।

विरोध के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष को रेप की धमकी

इस पर लोगों की अलग- अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रहीं है, #MeToo मूवमेंट के 5 साल बीत जाने के बाद भी महिलाओं की सुरक्षा निश्चित कर पाने में अभी भी तमाम प्रयास काफी नहीं है।

यहां क्लिक कर आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते है।

फिलहाल हमारी नजर इस खबर पर बनी रहेगी। देश और दुनिया की बाकी खबरों के लिए बने रहें The News15 के साथ।