कोहरे के कहर से ठिठुरने वाली ठंड में मौसम विभाग का अलर्ट!

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है। सर्दी के साथ कोहरे के कहर ने परेशानी डबल कर दी है। लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए हैं। राजधानी दिल्ली समेत देश के 14 राज्यों में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तरी मध्य प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, उत्तराखंड, ओडिशा, असम और मेघालय में 30 दिसंबर तक घनी धुंध छाई रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार यहां विजिबिलिटी रेंज 50 मीटर तक जाने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में धुंध की मोटी चादर सड़कों पर दिखाई दे रही है। जिसकी वजह से कई जगह तो विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में तो बुधवार को भर कोहरा छाया रहा। वही खराब मौसम के कारण बुधवार को दिल्ली हवाई अड्डे से करीब 9 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।

अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्पाइसजेट की तीन उड़ानों और एअर इंडिया की एक उड़ान को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच जयपुर भेज दिया गया। देर शाम विमानन कंपनी विस्तारा ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली उसकी पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।

विमानन कंपनी ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि पटना, हैदराबाद, बेंगलुरु, गुवाहाटी और चेन्नई से राष्ट्रीय राजधानी के लिए उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया । तीन उड़ानों को इंदौर और एक-एक उड़ान को मुंबई और जयपुर भेजा गया. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा। मंगलवार को भी घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन प्रभावित हुआ था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *