
गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में कक्षा सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन
भागलपुर। संवाददाता।
गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, भागलपुर में गुरुवार, 1 मई 2025 को कक्षा सज्जा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा षष्ठ से द्वादश तक के विद्यार्थियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और विचारों पर आधारित थीम के अनुरूप अपनी कक्षाओं को सजाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने इस आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के रचनात्मक एवं कल्पनात्मक कौशल, सौंदर्य बोध, स्वच्छता के प्रति जागरूकता, तथा टीमवर्क एवं एकता के भाव को विकसित करती हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि इससे छात्रों में अनुशासन और सहयोग की भावना का भी संवर्धन होता है।
प्रतियोगिता के दौरान न केवल कक्षाओं की सजावट का मूल्यांकन किया गया, बल्कि छात्रों की पुस्तकें, गृह कार्य, कक्षा कार्य पुस्तिका आदि के रख-रखाव पर भी अंक निर्धारित किए गए। मूल्यांकन के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षाओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकगण विनोद कुमार, सुगंधा कुमारी, उत्तम कुमार मिश्रा, डॉ. संजीव कुमार झा, अशोक कुमार मिश्र, तथा मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा सहित सभी आचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाकर विद्यार्थियों में सृजनशीलता, नेतृत्व और सहभागिता के नए आयाम को जागृत करने का कार्य किया।