सकारात्मक सोच के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम को अपनाते हुए मार्ग का चयन करें : शिव कुमार राजपूत
कीरतपुर – पांचवें अंतिम क्रम में ग्राम गजरौला,लायक पुरी, लालपुर ,सुखानंदपुर, मोहंडिया, नंगला महेश्वरी से रवा राजपूत समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन आदर्श विद्या बाल मंदिर ग्राम गजरौला शिव जिला बिजनौर मैं बीना देवी सचिव रवा राजपूत सभा बिजनौर के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकुमार राजपूत अध्यक्ष अखिल आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति एवं रवा राजपूत सभा बिजनौर ने की तथा कुशल संचालन शेखर सिंह राजपूत महासचिव आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति बिजनौर ने किया ।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष मास्टर तिलक राम निवासी ग्राम तीतर वाला, कोषाध्यक्ष कली राम निवासी रामजी वाला, प्रचार मंत्री विकास राजपूत निवासी ग्राम लच्छीरामपुर रवा राजपूत सभा बिजनौर, महासचिव सत्यवीर सिंह ग्राम बेहडी , उपाध्यक्ष मास्टर सुभाष सिंह निवासी ग्राम रानीपुर ,कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह निवासी नजीबाबाद, प्रचार मंत्री शिवनाथ सिंह निवासी हुसैनपुर ,सचिव बीना देवी निवासी बिजनौर, घनश्याम लाल निवासी ग्राम हुसैनपुर , महासचिव श्री मनोज कुमार, सुधीर कुमार सेठ , कुलदीप सिंह एडवोकेट महाराणा ,हरि सिंह, योगेश कुमार, ,अजय कृष्ण, कुमार दिव्य दृषि,उदय राज प्रबंधक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक बिजनौर निवासी ग्राम गजरौला, मुकुल कुमार एडवोकेट , कृपाल सिंह ,निवासी ग्राम पदमपुर एवं मेधावी छात्र छात्राएं अभिभावक उपस्थित रहे कार्यक्रम को मास्टर सुभाष सिंह ,कली राम सिंह , मास्टर तिलक राम सिंह , घनश्याम लाल एडवोकेट , कुलदीप एडवोकेट महाराणा , हरि सिंह ,सुधीर कुमार , भूपेंद्र सिंह ,योगेश सिंह , उदयराज सिंह मास्टर मनोज कुमार द्वारा संबोधित किया गया तथा कार्यक्रम अतिथियों द्वारा उपस्थित सभी मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र स्कूल बैग पेन देकर सम्मानित किया गया।
अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा उपस्थित मेधावी छात्र छात्राओं को बधाई शुभकामनाएं दी एवं छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं सकारात्मक सोच के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम को अपनाते हुए मार्ग का चयन करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सजातीय बंधुओ को अपना कीमती समय देने के लिए अपने विचार रखने के लिए एवं बीना देवी को बहुत ही सुंदर कार्यक्रम कराने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं उन्होंने कहा कि प्रेरणा प्रयास और प्रोत्साहन से जीवन में सब कुछ संभव है उम्मीद के साथ शुरू हुआ प्रत्येक कार्य अनुभव के साथ संपन्न होता है जानकारी हुई है कुछ छात्र-छात्राएं अपनी निजी व्यवस्ता की वजह से संपन्न हुए कार्यक्रमो में नहीं पहुंच पायें हैं उन्हें भी दीपावली के बाद कोई स्थान निर्धारित कर ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को बुलाकर सम्मानित किया जाएगा, सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।