
कोर कमिटी का गठन
मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाईज फेडरेशन एवं ऑफिसर फेडरेशन की संयुक्त विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक मुजफ्फरपुर स्थित होटल गायत्री पैलेस में प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में भारत सरकार की ‘एक राज्य, एक ग्रामीण बैंक’ नीति के तहत आगामी 1 मई 2025 से उत्तर और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंकों के विलय के बाद बनने वाले बिहार ग्रामीण बैंक को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि विलय के पश्चात नए बैंक की 2100 शाखाएं और 7500 से अधिक स्टाफ होंगे। पूरे बिहार में इसका कार्यक्षेत्र होगा।
बैठक की शुरुआत एआईबीईए के संस्थापक एच. एल. परवाना की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर की गई।
बैठक में ऑफिसर फेडरेशन के वर्किंग प्रेसिडेंट प्रवीण कुमार, महासचिव नीरज कुमार चौधरी, उप महासचिव त्रिपुरारी चतुर्वेदी समेत कई पदाधिकारियों ने संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और सदस्यता बढ़ाने का संकल्प लिया।