The News15

सीपीआई (एम) के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा

Spread the love

नोएडा, जिला अधिकारी श्री मनीष वर्मा को मिलकर AIKS, CITU और जनवादी महिला समिति नेतृत्व ने संयुक्त रूप से अमरा राम सांसद, लोक सभा, सीपीआई(एम) के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 3 दिसंबर से गिरफ्तार किसान नेताओं को बिना शर्त रिहा करने, जेल में बंद किसानों से मिलने की अनुमति देने, किसानों और परिवार को आतंकित करना बंद करने एवं किसानों की मांगों पर सम्मान जनक हल करने की मांग रखी गई। आज के प्रतिनिधि मंडल में Aiks से कृष्णा प्रसाद, पूर्व एम एल ए, पुष्पेंद्र त्यागी, मनोज, Citu से अनुराग सक्सेना, राम सागर, ब्रिजेश कुमार सिंह, पूनम, मुकेश राघव, सुख लाल, महिला समिति से चंदा बेगम, रेखा मौजूद रहे। जिला अधिकारी से वार्ता के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि महिलाओं, बुजुर्गों और अन्य पर प्रशासन की दमन, घर नज़रबंद की नीति बंद होगी।

किसानों को रिहा करने के मसले पर उन्होंने प्रशासन में आपसी वार्ता कर जवाब देने को कहा। संगठनों के नेताओं ने कहा कि हम कल तक डी एम साहब के जवाब का इंतजार करेंगे। यदि बात नहीं सुनी गई तो आंदोलन का रुख किया जाएगा जिसके लिए प्रशासन पूर्णतः जिम्मेदार होगा।