The News15

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक बयान को लेकर दिया ज्ञापन 

Spread the love

भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बर्दाश्त नहीं होगा  : मनोज कुमार।

बिजनौर – भारतीय सोशलिस्ट मंच बिजनौर के बैनर तले गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह द्वारा दिनांक 17 दिसंबर को राज्यसभा में भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की भारतीय सोशलिस्ट मंच कड़े शब्दों में निंदा की है,जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि बाबा साहब का अपमान कहीं से कहीं तक प्रदास्त नहीं किया जाएगा,गृहमंत्री अमित शाह का यह बयान संविधान की मूल भावना पंथनिरपेक्ष के खिलाफ है और अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला है भारत सरकार के गृहमंत्री ने जिस स्थान से(राज्यसभा) बाबा साहब को अपमानित करने वाला जो बयान दिया है वह देश की सर्वोच्चतम संवैधानिक संस्था है जो भारत के संविधान के अनुसार संचालित होती है ना की किसी की आस्था के अनुसार। भारत के 140 करोड़ लोगों का भविष्य संविधान के अनुसार तय होता है ना की किसी मजहब के विश्वास के अनुसार।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान की ताकत है जो देश के भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक, भिन्न-भिन्न भाषाओं, भिन्न-भिन्न धर्मों और भिन्न-भिन्न विश्वासों के लोगो को आपस में जोड़े हुए हैं किसी एक विश्वास को थोपने से देश को कमजोर करना होगा और मजहब की राह पर धकेलना होगा गृहमंत्री अमित शाह का बयान देश को कमजोर करने वाला और अंधविश्वास ,पाखंड की ओर ले जाने वाला है भारतीय सोशलिस्ट मंच मांग करता है गृहमंत्री अमित शाह ने संवैधानिक मर्यादाओं का घोर उल्लंघन किया है इसलिए नैतिक रूप से उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है अमित शाह तत्काल अपना गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे ओर इसी सम्बन्ध में भारतीय सोशलिस्ट मंच के कार्यकर्ता प्रातः 10:30 बजे नुमाइश ग्राउंड (प्रदर्शनी पार्क)पर एकत्रित हुए और पैदल मार्च करते हुए, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहें के नारे लगाते हुए जिला मुख्यालय पहुंचें वहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन देने वालों मे मनोज राजपूत प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश,मनोज कुमार जिला अध्यक्ष बिजनौर,पवन कुमार मीडिया प्रभारी बिजनौर, इंजीनियर भूपेंद्र सिंह पूर्व प्रत्याशी विधानसभा नजीबाबाद,मुसैब सिद्दीकी ब्लॉक अध्यक्ष आयरा,महेश कुमार,वीरेंद्र कुमार जिला सचिव बिजनौर,जीवन सिंह जिला सचिव बिजनौर,राजू पाल मुजफ्फरनगर, डॉ योगेंद्र चौधरी आदि साथी उपस्थित रहे।