The News15

पीलखी-सैदपुर सड़क निर्माण को लेकर बैठक, 26 दिसंबर को सत्याग्रह की तैयारी

Spread the love

मुजफ्फरपुर। जिले के बंदरा प्रखंड के पीलखी-सैदपुर सड़क निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर पीयर उच्च विद्यालय के प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी 26 दिसंबर को एक दिवसीय सत्याग्रह उपवास और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सड़क निर्माण में हो रही देरी पर गहरी चिंता व्यक्त की गई और जनसंपर्क अभियान चलाने की योजना बनाई गई, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आंदोलन से जुड़ सकें। मौके पर अनमोल झा, धनंजय व्यास, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, उमाशंकर कुमार, रौशन कुमार और रोहन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।