क्रिसमस एवं नव वर्ष के अवसर पर पार्टी के आयोजन को लेकर बैठक

0
2
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों ने पिछली बैठक के आधार पर की गई कार्रवाई से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को अवगत कराया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बैठक में उपस्थित आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी से कहा कि आगामी क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर यदि आपकी सोसाइटियों में पार्टी का आयोजन कराया जाएगा तो उसके लिए आप सबको जिला प्रशासन की ओर से अनुमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पार्टी में कलाकारों द्वारा कार्यक्रम एवं शराब का सेवन करने हेतु जिला मनोरंजन कर विभाग व आबकारी विभाग से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही आयोजन कराया जाए। यदि बिना अनुमति पार्टी का आयोजन होता पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी एवं पार्टी को तत्काल बंद करा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी में यदि शराब का सेवन किया जाता है तो केवल उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु मान्य शराब का ही प्रयोग किया जाए अन्य राज्य की शराब पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारी से कहा कि आप अपनी सोसाइटी में अन्य लोगों को भी इस संबंध में अवगत कराये कि जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही पार्टी का आयोजन किया जाए। इस अवसर पर जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद एवं जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारी को बताया कि वह किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन करते हुए अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में विशेष अवसरों जैसे क्रिसमस एवं नववर्ष दिनांक 24, 25 एवं 31 दिसंबर की शाम को शराब की दुकानें एक घंटा अतिरिक्त यानी 11:00 तक रात को खुली रहेगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के सभी कॉलेजों, सार्वजनिक स्थान एवं सिनेमा हॉल में स्लाइड व बैनर के माध्यम से में टोल फ्री मोबाइल नंबर डिस्प्ले कराया जाए, ताकि आम नागरिक एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा टोल फ्री नंबर पर सूचना दी जा सके। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्कूल/कॉलेजों में ड्रग्स की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कमेटी का गठन कराया जाए और प्रत्येक स्कूल से कमेटी की मासिक रिपोर्ट प्राप्त कर नार्को कोऑर्डिनेशन मैनेजमेंट समिति की बैठक के सम्मुख प्रस्तुत करें। साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ टीम का गठन करते हुए जनपद में संचालित पी0जी0 जिनमें कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र निवास करते हैं, उनका औचक निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पीजी में रहने वाले छात्र किसी भी तरह के नशे का सेवन तो नहीं कर रहे और साथ ही पीजी के संचालक को भी सचेत करें कि पीजी में किसी भी तरह की नशे की गतिविधियां या सेवन ना हो, अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध भी नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि पिछली बार हुई बैठक के बाद क्या कार्रवाई हुई और उसके आधार पर सूचना तंत्र को और विकसित कर निरंतर प्रवर्तन कार्रवाई एक अभियान चलाकर की जाए, ताकि जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णतः मुक्त किया जाए सके। बैठक का सफल संचालन जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस, आईबी,स्वास्थ्य, समाज कल्याण, औषधि, मनोरंजन, तंबाकू नियंत्रण बोर्ड से वरिष्ठ अधिकारी एवं आबकारी विभाग से निरीक्षक गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here