एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक आयोजित

मोरवा/समस्तीपुर। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के द्वारा मोरवा प्रखंड अंतर्गत अनिल ट्रेडर्स चंदौली के प्रांगण मे सोमवार को जनसम्पर्क अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा व संचालन जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ दिलीप कुमार चौधरी द्वारा किया गया। वही रालोमो जिला अध्यक्ष श्री निषाद ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की। वही रलोमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायत के उपस्थित सभी रालोमो पंचायत अध्यक्षों को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होने का आवाहन किया। उन्होंने कहा की मजबूती से एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रखंड क्षेत्र से हजारों की संख्या में उपस्थित होने की अपील किया। दूसरी तरफ मोरवा दक्षिणी पंचायत के रायटोली एवं सोंगर पंचायत के बेनुआ मे क्रमशः माहेश्वरी देवी एवं महावीर राम के संचालन मे नुक्कड़ सभा कर कार्यकर्ताओ से अपील किये कि आगामी 27 फरवरी क़ो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नितीश कुमार एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा जी के हाथों क़ो मज़बूत करने हेतु भारी संख्या मे पटेल मैदान समस्तीपुर क़ो भरने का संकल्प लिया गया । जनसम्पर्क अभियान का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष श्री निषाद ने कहा की आपकी सहभागिता ही माननीय उपेंद्र कुशवाहा की मज़बूती प्रदान करेंगे। मौक़े पर जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ दिलीप कुमार चौधरी, सुमित कुमार, बशिष्ट पासवान, आत्माराम सिंह,रणधीर कुमार राय, रामनरेश शर्मा, मो बशीर, शशिभूषण सिंह, मुकेश कुमार चौधरी, कमल किशोर शर्मा, नागदेव मण्डल, ललित प्रकाश चौधरी, विन्देश्वर महतो, मौजेलाल सिंह,आशीष कुमार, नवाज शरीफ, बिट्टू कुमार, राजनारायण सहनी, अर्जुन मण्डल, मो रुस्तम, मो मुस्तुफा सहित दर्ज़नों जनता व कार्यकर्त्ता मौज़ूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *