तृणमूलकर्मियों द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित

 

जामुड़िया: (संवाददाता अनूप जोशी)आसनसोल लोकसभा चुनाव में टीएमसी कांग्रेस के प्रार्थी शत्रुघ्न सिन्हा को इस चुनाव में भारी मतों से विजय बनाने को लेकर कार्यकर्ता जुटे। इसी क्रम में जामुड़िया बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या चार जामुड़िया बायपास स्थित टीएमसी कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की अहम बैठक हुई। इसके बारे में जानकारी देते जल विभाग के पूर्व एमएमआईसी पुर्णशशि राय ने कहा कि हमारे टीएमसी कांग्रेस के प्रार्थी शत्रुघ्न सिन्हा को होने वाले आसनसोल लोकसभा से पिछले बार की तरह इस बार भी उन्हें अधिक से अधिक वोटों से विजय बनाने के लिए एक अहम बैठक की गई।
जिसमें एक रणनीति तय करते हुए सभी तृणमूल कर्मियों को यह हिदायत दी गई की पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के द्वारा किए गए सभी विकास कार्यों को हमलोगों को घर घर जाकर जानकारी देनी होगी। डोर टू डोर जाकर हमारे प्रार्थी के समर्थन में वोट देने की मांग करनी होगी।
जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में जोरो शोर से चुनाव प्रचार करने की जरूरत है। ताकि जिस तरह से पूर्व के चुनाव मे जीत हासिल हुई थी। इस बार उससे भी अधिक मत प्राप्त हो। इस मौके पर साधन राय,शेख दिलदार,मौहम्मद आरीफ अली,चंचल बैनर्जी,गोपी धीवर,काजल माजी, दिनामय बाउरी मौहम्मद चंदु आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *