The News15

विश्व हिंदू परिषद प्रांत उत्तर बिहार की बैठक संपन्न

Spread the love

मुजफ्फरपुर। रविवार को विश्व हिंदू परिषद प्रांत उत्तर बिहार की बैठक केशव उत्सव पैलेस, गौशाला चौक, मुजफ्फरपुर में आयोजित की गई। प्रांत अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता और केंद्रीय महामंत्री श्री सुधांशु पटनायक के मार्गदर्शन में यह बैठक संपन्न हुई।

बैठक में क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार और प्रांत मंत्री राणा रणबीर सिंह ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की। मुजफ्फरपुर महानगर के लिए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई, जिसमें राजीव रंजन उर्फ चुन्नू जी को महानगर अध्यक्ष, अभिषेक रंजन जी को कोषाध्यक्ष, सुशांत प्रकाश जी को उपाध्यक्ष, अविनाश झा को महानगर मंत्री, मुकेश सिंह को कार्याध्यक्ष, कुनाल जी को बजरंग दल सहसंयोजक, ठाकुर चंद्रपाल जी को सुरक्षा प्रमुख, वर्षा सिंह जी को दुर्गा वाहिनी संयोजिका और वंदना जी को मातृशक्ति संयोजिका के रूप में नियुक्त किया गया।

बैठक में अन्य प्रमुख पदाधिकारी जैसे प्रांत संयोजक प्रकाश पांडे, सह संयोजक पंकज सिंह, दीपक जी, संजय जी, भानु जी, हिमांशु जी, अविनाश जी और अभिजीत जी भी उपस्थित थे।