पिलखी-सैदपुर पथ निर्माण को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों की बैठक

0
41
Spread the love

सड़क के लिए संघर्ष का निर्णय
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर नाराजगी

भवेश कुमार

मुजफ्फरपुर। पिलखी-हरपुर से सैदपुर तक सड़क के नव निर्माण एवं तत्काल मरम्मत की मांग हेतु रविवार को पीयर में क्षेत्र के लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान क्षेत्र के वक्ताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजहों से पिलखी पुल से लेकर पीरापुर,पीयर, रामपुरदयाल, रतवारा, तेपरी होते हुए सैदपुर सीमा तक तकरीबन 15 किलोमीटर में यह मुख्य सड़क अत्यंत जर्जर है। सालों पहले सड़क निर्माण के समय में भी गुणवत्ता को लेकर एतराज ग्रामीणों के द्वारा जताया गया था, लेकिन तब निर्माण एजेंसी एवं सक्षम जनप्रतिनिधियों के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। लिहाजा सड़क बनने के साथी ही बिखरने लगी।

कई साल से यह सड़क अत्यंत ही जर्जर,बदहाल एवं जानलेवा स्थिति में है। जिसके निर्माण के लिए स्थानीय विधायक सांसद एवं पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों से कई बार अनुरोध स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा करने के बावजूद सक्षम लोगों की संवेदनहीनता एवं झूठी राजनीति की वजहों से लोगों में परेशानी के साथ आक्रोश है। लिहाजा ग्रामीणों ने खुद आगे बढ़कर सड़क निर्माण को लेकर आज बैठक की। जिसमें संघर्ष की रणनीति बनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मानंद ठाकुर तथा संचालन धीरज कुमार कर रहे थे।

इस दौरान ज़िलाधिकारी से मिल कर यह मांगपत्र सौंपने, हस्ताक्षर अभियान चलाने आदि के भी निर्णय लिए गए। बैठक में बंदरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से ब्रह्मानंद ठाकुर,अशोक सिंह,शत्रुघ्न मेहता, विकास कुमार,राजकुमार राय,अनमोल झा, विनय सहनी, रौशन कुमार आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here