Site icon

Meerut News : शराब पीने से मना किया तो दारोगा को पीटा, फाड़ दी वर्दी

मेरठ के वेदव्यासपुरी में शराब पी रहे एक युवक को पुलिस ने मना किया तो आरोपी ने दरोगा के ऊपर बोतल फोड़ दी। इतना ही नहीं मारपीट करते हुए दरोगा और पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। नशे में आरोपी ने वर्दी तक उतरवाने की धमकी देते हुए पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया। बाद में आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाने में भी आरोपी ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मलियाना का रहने वाला एक युवक वेद व्यासपुरी में अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। पुलिस गश्त करते हुए पहुंची तो युवक के दोस्त भाग गये। युवक को पुलिस ने शराब पीने के मना किया इसके बाद शराबी युवक ने बीयर की बोतल दारोगा पर फोड़ दी और मारपीट की। इतना ही नहीं वर्दी तक फाड़ दी। काफी देर तक हंगामा होता रहा। आरोपी युवक ने पुलिस को दौड़ा लिया। हालांकि बाद में आसपास के लोगों की मदद से शराबी युवक को दबोच लिया गया। पहले तो युवक की पिटाई की। इसके बाद पुलिस का सौंप दिया।

Exit mobile version