The News15

MCD Election : दोपहर 2 बजे तक 30 फीसदी मतदान, गौतम गंभीर बोले, राजनीति चमकाने के लिए हमारे पास टैक्स पेयर्स के पैसे नहीं

Spread the love

दिल्ली नगर निगम के सभी 250 वार्ड के लिए रविवार को मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 2 बजे तक 30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हमारे पास अपनी राजनीति चमकाने के लिए टैक्स पेयर के हजारों करोड़ रुपये नहीं हैं।
गौतम गंभीर ने कहा, हमारे पास टैक्स पेयर के हजारों करोड़ रुपये नहीं हंै जो हम अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगाएं, हमारे पास सच्चाई है। प्रधानमंत्री ने 3000 से ज्यादा जहां झुग्गी वहीं मकान दे दिये गये अगर ये दिल्ली सरकार ने किया होता तो 3 लाख का प्रचार करते।