राष्ट्रीय संयुक्त उपकार मोर्चा ने एमसीडी पर लगाया गरीबों को परेशान करने का आरोप
सबक सिखाएंगे केजरीवाल और केंद्र सरकार को : तजिंदर सिंह
नई दिल्ली। राष्ट्रीय संयुक्त उपकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र दिवाकर और दिल्ली के अध्यक्ष तजिंदर सिंह और धनंजय बिजौली ने संयुक्त रूप रूप से कहा कि जब वे लोग गुरुद्वारे के पास चाय ही पी रहे थे कि तब तक अचानक एमसीडी के अधिकारी आये और एक गरीब आदमी की दुकान का सारा सामान ट्रक में भरकर ले गए। उन्होंने कहा है कि यह कार्रवाई निश्चित तौर से व्यक्तिगत खुंदस के चलते हुई है, क्योंकि दूसरे दुकानदारों को कुछ नहीं कहा गया। मोर्चे के नेताओं ने कहा है कि गरीबों की हमदर्द होने और सबको एक साथ लेकर चलने का नारा देने वाली केजरीवाल सरकार फिसड्डी साबित हो रही है। केंद्र सरकार को तो आम आदमी से कोई मतलब नहीं है।
इन नेताओं ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई से पता चलता है कि देश में गरीबों और अमीरों में अंतर रखने वाली सरकारें चल रही है है। मामले की निंदा करते हुए इन नेताओं कहा है कि ऐसी सरकारों को उखाड़ फेंकने का काम भी संगठन करेगा। इन्हीं रेहड़ी पटरी वाले लोगों ने केंद्र में बीजेपी और दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनवाई है। इन्हीं लोगों को परेशान किया जा रहा है। इन नेताओं ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अपने रवैये में सुधार लाएं नहीं तो आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंका जाएगा। दरअसल उपकार मोर्चा और जनसेवा ड्राइवर पार्टी मिलकर ठगी करने वाली कंपनियों के खिलाफ तो मोर्चा खोले हुए हैं साथ ही जनहित के लिए जगह जगह आंदोलन भी कर रहे हैं।