The News15

MCD ने ठंड में तोड़ा 80 साल की बुजुर्ग का आशियाना, महिला समेत बेघर हुए 300 कुत्ते..

Spread the love

दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी है ऐसे में दिल्ली में रहने वाली 80 साल की प्रतिमा देवी (Pratima Devi) को इस कंपा देने वाली ठंड में खुले आसमान के नीचे गुजारा करना पड़ रहा है. खास बात ये है महिला अकेली नहीं बल्कि लगभग 250-300 आवारा कुत्तों की देखभाल भी करती हैं. और उनको अपने साथ रखती थी लेकिन दिल्ली नगर निगम (MCD- Municipal Corporation of Delhi) के कार्यकर्ताओं ने उसकी झुग्गी, दुकान और कुत्तों के लिए अस्थायी आश्रय को तोड़ दिया है. महिला सड़को पर आगयी है बतादें कि प्रतिमा देवी (Dog Mother) कई सालों से दिल्ली के साकेत इलाके में आवारा कुत्तों (Street Dogs) की देखभाल कर रही हैं.