सदन में ताबड़तोड़ हंगामे के बाद फिर टला मेयर चुनाव

इस दौरान एदिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार यानी 24 जनवरी को कार्यकर्ताओं के ताबड़तोड़ हंगामे के बाद फिर अनिश्चितकालीन तौर पर स्थगित कर दी गई! मसीडी के सीविक सेंटर में वोटिंग शुरू होते ही हेडक्वार्टर में बीजेपी और आप ने ताबड़तोड़ हंगामा शुरू हो गया !
इस दौरान बीजेपी ने मोदी-मोदी के नारे लगाता दिखा! तो वही दूसरी ओर आप के कार्यकर्ता शांत बैठे हुए दिखें। क्योंकि कही ना कही आम आदमी पार्टी ये चाहती थी की आज मेयर चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से सम्पन्न हो जाये।ओर वह किसी तरह के हंगामे में पड़कर इसे बर्बाद ना करे। इसये पहले MCD में 10 मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान भी AAP नेताओं ने नारेबाजी की।
भाजपा नेताओं ने भी जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान दोनों पार्टियो के बीच जबरदस्त बहस हो गई। दूसरी सभा स्थगित होने के बाद ये अटकले लगाए जा रहे है कि दिल्ली को अब मेयर के लिए दो महींनें ओर इंतजार करना पड़ेगा। क्या अप्रैल में जाकर मेयर चुनाव फिर होगा। आम आदमी के पार्षदो को अब ओर इंतजार करना होगा।इतना ही नहीं ये लोग बैरिकेड्स पर चढ़ गए और एक- दूसरे पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दी ! हंगामें के कारण सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया!
इस दौरान दिल्ली से बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने कहा है कि दिल्ली में मेयर बीजेपी का ही होगा। बीजेपी ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है, अब से थोड़ी देर पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई है,इस वक्त निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है। वही सदन में इस दौरान भाजपा पार्षद योगेश कुमार ने आप पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ने अभद्र टिप्पणी की, इसका विरोध किया तो महिला पार्षद के साथ धक्का मुक्की पर उतारू हो गए। आम आदमी पार्टी के पार्षद सदन में धरने पर बैठे, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास मेयर बनाने के लिए संख्या नहीं है, वह शुरू से कह रहे हैं कि मेयर तो उनका ही बनेगा, उन्होंने हमारे पार्षदों को खरीदने की कोशिश की मगर खरीद नहीं पाए, हमारे पार्षद कट्टर ईमानदार हैं, वह नहीं बिके। अब पीठासीन अधिकारी जब तक आकर मेयर का चुनाव नहीं कराएंगी, वह सदन में ही बैठे रहेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *