Site icon

मुजफ्फरपुर कॉल सेंटर कांड में मास्टरमाइंड गोरखपुर से गिरफ्तार

भवेश

मुजफ्फरपुर । फर्जी जॉब का झांसा देकर सैंकड़ों लड़कियों से यौन शोषण मामले में बिहार पुलिस ने मुजफ्फरपुर कॉल सेंटर कांड के मुख्य आरोपी तिलक सिंह को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 100 से अधिक लड़कियों के रेप के आरोप को खारिज कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में कॉल सेंटर में फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले में अब पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस की टीम फिलहाल मामले की जांच के लिए यूपी तक पहुंच गयी है। इस मामले में अब तक मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में 5-6 लोगों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गयी है। इसमें मुख्य आरोपी तिलक सिंह भी शामिल है।

Exit mobile version