समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के एक स्कूल में एक शिक्षक ने महिला टीचर को थप्पड़ मार दिया, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों की मांग थी कि प्रधानाध्यापक को तुरंत बर्खास्त किया जाए। उनका आरोप था कि प्रधानाध्यापक के कारण स्कूल का माहौल खराब हो गया है। पहले से ही प्रधानाध्यापक के खिलाफ कई शिकायतें थीं और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही थी।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर बीईओ और पुलिस मौके पर पहुंचे। बीईओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात की, जिन्होंने तुरंत प्रभाव से प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का आदेश दिया। पूरा मामला समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड स्थित सोनावती रेशमा उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। यहां पर एक टीचर ने महिला शिक्षिका को थप्पड़ मार दिया, जिससे पूरे स्कूल में हंगामा मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर लिया और प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
दरअसल, स्कूल के प्रधानाध्यापक अमरजीत कुमार अमर ने स्कूल की चाबी शिक्षक अरविंद कुमार को सौंप रखी थी। अरविंद कुमार ही रोज स्कूल का गेट और प्रधानाध्यापक का कमरा खोलते थे। लेकिन अरविंद कुमार रोज देर से आते थे, जिससे बाकी शिक्षकों को परेशानी होती थी। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ। अरविंद कुमार देर से आए, जिससे प्रधानाध्यापक का कमरा देर से खुला। इस बात पर शिक्षकों और अरविंद कुमार के बीच कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि अरविंद कुमार ने शिक्षिका विनीता कुमारी को थप्पड़ मार दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण ही यह घटना घटी है। उनका आरोप था कि प्रधानाध्यापक अक्सर नशे में धुत रहते हैं और छात्रों को गालियां देते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कई शिकायतें की गई थीं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने मांग किया कि जब तक प्रधानाध्यापक को नहीं हटाया जाता, तब तक स्कूल बंद रहेगा। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि हम अपने बच्चों को इस स्कूल से हटा लेंगे। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस और बीईओ को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर बीईओ ने ग्रामीणों और शिक्षकों से बात की। उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
बीईओ ने बताया कि पहले भी इस स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। उन्होंने बताया कि इन पर कार्रवाई के अनुशंसा के लिए डीपीओ स्थापना तथा डीईओ को पत्र भी भेजा था। कार्रवाई के लिए अनुशंसित यह पत्र अभी विचाराधीन ही था, तब तक यह दूसरी घटना घट गई। इसके बाद बीईओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मोबाइल पर बात की और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तुरंत प्रभाव से प्रधानाध्यापक अमरजीत कुमार अमर को निलंबित करने का आदेश दिया। बीईओ ने बताया कि शिक्षक अरविंद कुमार के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अरविंद कुमार के खिलाफ पहले से ही कई शिकायतें मिल चुकी हैं। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के बाद ग्रामीण शांत हुए और उन्होंने स्कूल का घेराव खत्म कर दिया।