लाखों का नुकसान
-इफ्तार की तैयारी के दौरान लगी आग ने मचाई तबाही
-दमकल और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू
कटिहार। जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के बबला बन्ना गांव में आग लगने से करीब 50 घर जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रमजान के दौरान इफ्तार की तैयारी के समय मोहम्मद गफूर अली के घर में खाना बनाने के दौरान आग लगी, जो तेजी से पूरे गांव में फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के करीब 50 घर इसकी चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग चूल्हे से उठी और तेज हवा के कारण तेजी से फैल गई, जिससे देखते ही देखते कई घर जलकर राख हो गए।
सूचना पर प्रशासन ने दमकल को घटनास्थल पर भेजा। दमकल कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रशासन ने आग से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। वहीं, घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने का कार्य जारी है।
Leave a Reply