The News15

ट्रांसफारमर से लगी कासना कोतवाली में भीषण आग, 76 से अधिक वाहन जल कर कबाड़

Spread the love

वन विभाग की जमीन पर अस्थाई रूप से बना है कासना थाना

ऋषि तिवारी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा में ट्रांसफारमर में लगी आग की चपेट में कासना थाना आ गया। जो कि वन विभाग की जमीन पर अस्थाई रूप से इंसुलेटिड फाइबर पैनल मैटेरियल से बना बना हुआ है। थाना परिसर में खड़ी माल मुकदमाती 70 से अधिक बाइक व छह चार पहिया वाहन व एक सरकारी बाइक आग की चपेट में आकर जल कर कबाड़ हो गई। वहीं कासना कोतवाल का आफिस भी आग की लपटों में आकर जल कर राख हो गया। जिसमें रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल कर राख हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक शाम साढ़े चार बजे के आसपास कासना कोतवाली से सटी दीवार के पास लगे ट्रांसफारमर में आग लग गई। आग की चपेटों ने कासना थाना परिसर में खड़ी माल मुकदमाती व अन्य वाहनों को भी विकराल रूप लेते हुए अपनी चपेट में ले लिया। उस वक्त थाना प्रभारी विद्युत गोयल अपने आफिस में मौजूद थे। आग ने वाहनों के साथ साथ उनके आफिस को भी अपनी चपेट में ले लिया। थाने में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों ने बाहर निकल कर अपने आप को सुरक्षित करते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और फायर विभाग को भी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर विभाग चार गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान लगभग 70 बाइक, एक सरकारी बाइक व छह चौपहिया वाहन जल गए। इसके अलावा थाना प्रभारी के आफिस का फर्नीचर व अन्य दस्तावेज जल कर राख हो गए।