समस्तीपुर। जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कलौजर पंचायत, वार्ड संख्या-4, बड़ी सलहा में बीती रात अचानक लगी आग से तीन घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में एक गाय, एक मोटरसाइकिल, तीन साइकिल, गहने, घर का सामान और अन्य आवश्यक वस्तुएं पूरी तरह नष्ट हो गईं।
जिला पार्षद रवि रौशन कुमार मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और आर्थिक सहायता के रूप में कुछ नगद राशि प्रदान की। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले कुछ दिनों में पीड़ित परिवारों के लिए राशन-पानी की व्यवस्था करवाई जाएगी।
आग से प्रभावित परिवारों में बथहु कमती, उदय कमती और विधवा रिंकू देवी शामिल हैं। जिला पार्षद ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का भरोसा दिया है।