The News15

मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया नई स्विफ्ट

Spread the love

ऋषि तिवारी
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने फोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट भारत में लॉन्च कर दी है। 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट बेहतर लुक-डिजाइन और काफी सारे नए फीचर्स, स्टैंडर्ड फीचर के रूप में 6 एयरबैग, नया इंजन और बेहतर माइलेज के साथ आई है। चलिए, आपको नई एपिक स्विफ्ट की कीमत और खासियत बताते हैं।

नई स्विफ्ट आ गई है। जी हां, इस बार मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट के फोर्थ जेनरेशन मॉडल में नया इंजन, बेहतर फ्यूल एफिसिएंटी और टेक फीचर्स के साथ ही सेफ्टी पर काफी जोर दिया है और इसे 6.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च कर दिया है। नई स्विफ्ट में जहां आपको पुराने मॉडल के मुकाबले एक्सटीरियर में काफी सारे बदलाव दिख जाते हैं, वहीं इसका इंटीरियर ऑल ब्लैक रखा गया है, जिसमें ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर करने वास्ते काफी सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। चलिए, अब नई स्विफ्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

 

11 वेरिएंट, कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू

 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट को एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई ऑप्शनल, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस जैसे ट्रिम के कुल 11 वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 6,49,000 रुपये से लेकर 9,64,500 रुपये तक है। नई एपिक स्विफ्ट को नोवेल ऑरेंज और लस्टर ब्लू जैसे दो नए कलर ऑप्शन के साथ भी पेश किया किया है। नई स्विफ्ट को आप 17,436 रुपये प्रति महीने के सब्सक्रिप्शन मॉडल पर भी ले सकते हैं।

 

नया इंजन और बेहतर माइलेज

 

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर का नया जी-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन वाले वेरिएंट्स की माइलेज 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक की और एएमटी ट्रांसमिशन से वेरिएंट्स की माइलेज 25.75 kmpl तक की है। कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतर हो गई है।

लुक धांसू, फीचर्स जानदार

लुक और फीचर्स के मामले में नई स्विफ्ट में काफी जबरदस्त अपडेट्स दिए गए हैं। इस प्रीमियम हैचबैक में 45 पर्सेंट हाई टेंसाइल स्टील का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसका रैपअराउंड कैरेक्टर इसे स्पोर्टी लुक देता है। नई स्विफ्ट में बुमेरंग डीआरएल्स, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट्स, नई ग्रिल, ऑल-ब्लैक इंटीरियर, 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट और यूएसबी पोर्ट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट, 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, हिल होल्ड असिस्ट नया सस्पेंशन सिस्टम, सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स और 3 पॉइंट सीट बेल्ट समेत काफी सारी और भी खूबियां हैं।