राम नरेश
पटना । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को उन्हीं के स्टाइल में जवाब देते हुए तंज कसा है। मांझी ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया है।
जीतन राम मांझी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “4 जून को इंडि वालों के आंसू गिरेंगें… धका धकऽऽ धका धकऽऽऽ धका धकऽऽ, ईवीएम पर आरोप लगेगा, फटा फटऽऽ फटा फटऽऽ फटा पटऽऽ, कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चटऽऽ चटा चटऽऽ चटा चटऽऽ”।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं। हाल में उन्होंने कहा था, “माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट, महिलाओं को एक लाख मिलेगा खटाखट खटाखट खटाखट, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट, इंडिया गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक।” तेजस्वी यादव के इसी अंदाज पर मांझी ने भी हमला बोला है।