सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के समर्थन में मनोज तिवारी एवं मनीष कश्यप रानीगंज पहुंचे

 अनुप जोशी

रानीगंज : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आसनसोल लोकसभा सीट के लिए चुनाव 13 मई को होगा। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में चल रहा है। प्रचार के इस अंतिम दौर में सभी राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिए हैं। विशेषकर भाजपा अपने स्टार प्रचारकों को आसनसोल भेज कर चुनाव प्रचार करा रही है। सोमवार को भाजपा के स्टार प्रचारक भोजपुरी गायक मनोज तिवारी एवं बिहार के प्रसिद्ध युट्यूबर मनीष कश्यप आसनसोल पहुंचे। इन्होंने रविवार की देर शाम आसनसोल लोकसभा केंद्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के समर्थन में रानीगंज में रोड शो निकाल प्रचार किया। इस दौरान इन्होने पंजाबी मोड़ से रानीगंज रेलवे स्टेशन तक रोड शो किया।

 

मौके पर रानीगंज के भाजपा नेता देवजीत खां साहित रानीगंज के कई भाजपा नेता कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। इस दौरान रानीगंज के स्थानीय लोगों ने भाजपा के इन स्टार प्रचारकों को देखने के लिए रास्ते के दोनों तरफ बड़ी संख्या में मौजूद रहे। एक खुली जीप में मनीष कश्यप को अपने साथ लेकर मनोज तिवारी ने रास्ते के दोनों तरफ को खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए लोगों से सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने गाना गाकर लोगों को लुभाया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि आज बंगाल में एक ऐसी सरकार चल रही है जो भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में आतंक का खेल चल रहा है ऐसे लोगों के लिए नरेंद्र मोदी काल के रूप में ही उभर कर सामने आते हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी मनोज तिवारी ने कहा कि आज बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी है कि बंगाल में विकास होगा और नरेंद्र मोदी की गारंटी का मतलब है वह काम जरुर पूरा होगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास एवं भ्रष्टाचार अपराध पर जीरो टोलरेंस की नीति पर भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार काम कर रही है। इसलिए जनता से अपील है कि इस बार नरेंद्र मोदी को जब 400 पार सीटें देने के लिए खुलकर वोट करें तथा आसनसोल की जनता से निवेदन है कि वह नरेंद्र मोदी को वोट देकर 400 सीटों में से आसनसोल का नाम सबसे ऊपर रखें। बंगाल में जो लोग मोदी जी को गाली दे रहे हैं इसका जवाब यहां की जनता जरुर देगी वह कमल का बटन दबाकर मोदी जी को जीताएगी।
तृणमूल सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल चाहती थी कि उन्हें माता बहनों पर अत्याचार करने की छूट मिले पश्चिम बंगाल की जनता अब इन्हें मौका नहीं देगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 सालों से प्रधानमंत्री हैं वे ना तो किसी जाति न ही किसी धर्म के साथ भेदभाव करते हैं उनका नारा है सबका साथ सबका विकास।
इस दौरान मनीष कश्यप ने तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो शत्रुघ्न सिन्हा अभी ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं। 10 मिनट रोड शो नहीं कर पा रहे हैं वे जीतने के बाद 10 दिनों तक आसनसोल की जनता से मिल नहीं पाते हैं। उन्हें आसनसोल की जनता इस बार वोट नहीं करेगी और यहां से भाजपा के प्रत्याशी बड़े अंतर से जीतेंगे एवं केंद्र में भाजपा को 400 से ऊपर सिम मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिससे शत्रुघ्न सिन्हा को भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने हाथ पड़कर राजनीति सिखाए मुसीबत के समय में उनके साथ दिया और जब देश को देश को मजबूत करने का जरूर आया तो तो वह देश विरोधी घट में जाकर शामिल हो गए जो शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के एक व्यक्ति का भला नहीं कर पाए बॉलीवुड में रहते हुए एक भी बिहार को आगे नहीं बढ़ाया वह बंगाल के आसनसोल में जाकर लोगों की क्या मदद करेंगे जब से वे यहां के सांसद बने हैं किसी भी आसनसोल वासी का मदद उन्होंने नहीं किया है यहां की जनता समझदार है वह भाजपा को वोट करेगी।

  • Related Posts

    मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि

     परिजनों को 50 लाख रुपये की सम्मान राशि…

    Continue reading
    बन्दरा में 84 नवचयनित शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया योगदान पत्र वितरित

    मुजफ्फरपुर/बन्दरा।दीपक। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रेमलता सिन्हा द्वारा मंगलवार…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पाकिस्तान ठहरा कुत्ते की दुम, नहीं कर पाएगा सीजफायर का पालन!

    • By TN15
    • May 14, 2025
    पाकिस्तान ठहरा कुत्ते की दुम, नहीं कर पाएगा सीजफायर का पालन!

    लावारिस मिलती नवजात बच्चियाँ: झाड़ियों से जीवन तक

    • By TN15
    • May 14, 2025
    लावारिस मिलती नवजात बच्चियाँ: झाड़ियों से जीवन तक

    झाड़ियों से जीवन तक

    • By TN15
    • May 14, 2025
    झाड़ियों से जीवन तक

    मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि

    • By TN15
    • May 14, 2025
    मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि

    बन्दरा में 84 नवचयनित शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया योगदान पत्र वितरित

    • By TN15
    • May 14, 2025
    बन्दरा में 84 नवचयनित शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया योगदान पत्र वितरित

    पूर्वी चंपारण में अब तक 1428 ग्राम संगठनों में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम

    • By TN15
    • May 14, 2025
    पूर्वी चंपारण में अब तक 1428 ग्राम संगठनों में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम