मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने को बड़ी सर्जरी जरूरी : रघु ठाकुर

0
13
Spread the love

अजब गजब मध्य प्रदेश !

मध्य प्रदेश में ऐसी अजूबी घटनायें घट रही है जो यहीं संभव है । कुछ दिनों पहले सौरभ शर्मा नाम के परिवहन विभाग के आरक्षक के यहां 50 किलो सोना और करोड़ों रुपए नगद पाए गए थे, फिर श्री राजेश शर्मा की संपत्ति की चर्चा आई। मीडिया में यह कहानी खत्म नहीं हो पाई और अब 7 जनवरी के समाचार पत्रों में जिला सहकारी बैंक कोलारस में कैशियर चार्ज के चपरासी राकेश पराशर के ऊपर 80 करोड़ के गबन के समाचार आए हैं । एक तो यही अपने आप में महत्वपूर्ण है कि एक चपरासी को कैशियर का चार्ज कैसे दिया। गया स्वाभाविक है कि यह कहीं ना कहीं काफी ऊपर तक जुड़ा मामला है। मु सहकारिताविभाग के एक जानकार ने बताया कि कई शाखाओं में कृपा पात्र चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को प्रभारी शाखा प्रबंधक बना दिया गया है।
भ्रष्टाचार इस कदर फैल गया है कि जहां देखो वही भ्रष्टाचार नजर आता है। यह समाज में कैंसर जैसा फैल गया है और सरकार को अगर इसे रोकना है तो बड़ी सर्जरी करना होगी ।जिसमें ऊपर से लेकर नीचे तक के लोग आएंगे‌।
मप्र के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से अपील करते हैं कि अब बड़े मगरमच्छों पर हाथ डालना शुरू करें तभी भ्रष्टाचार से गंदे तालाब की कुछ सफाई हो सकेगी।
 (रघु ठाकुर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here