The News15

100 साल पुराने पटना संग्रहालय में लगी भीषण आग

Spread the love

दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

राम नरेश
पटना । पटना स्थित पुराने म्यूजियम में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद चारों तरफ धुआं भर गया। किसी तरह अंदर काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकाला गया। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। सभी मजदूर सुरक्षित हैं।

 

बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। पटना म्यूजियम के डायरेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि म्यूजियम के निर्माणधीन बिल्डिंग में ये आग लगी है।नए गैलेक्सी बिल्डिंग बनाये जा रहे हैं। ये गंगा गैलेक्सी और पाटली गैलेक्सी है, जहां आग लगी है। दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर आईं हैं, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

डायरेक्टर राहुल कुमार ने कहा, “बिल्डिंग में काम हो रहा था, इस वजह से किसी भी एंटिक्विटी या किसी भी वस्तु का नुकसान नहीं हुआ, किसी भी जान की क्षति नहीं हुई है। प्रथम दृष्टि में ये कहा जा सकता है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है लेकिन ये जांच का मामला है”।

फिलहाल इस घटना के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र में म्यूजियम के पास के इलाके की बिजली काट दी गई है, बता दें कि पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में ही पटना का पुराना म्यूजियम बना हुआ है, जो 100 साल पुराना है। इसमें अब नीतीश सरकार गंगा गैलरी का निर्माण करवा रही है। गैलरी में रखे निर्माण के कई समान समेत कई संरक्षित सामान जलने की बात कही जा रही है।

पटना में नया म्यूजियम बनने के बाद इसमें लोगों का आना-जाना अभी कम हो गया है। अब इस पुराने म्यूजियम को नए म्यूजियम से इसी गंगा गैलरी के जरिए जोड़ा जाएगा। ये नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है।