The News15

Mainpuri Bye Election : शिवपाल सिंह बोले, जिस बाग को सींचा हो खुद नेताजी ने, उसको हम सीचेंगे खून पसीने से

Spread the love

आदित्य यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के सभी कायर्कर्ताओं से अपील की है कि है कि आज नेताजी हम सबके साथ नहीं हैं। मैनपुरी लोकसभा का चुनाव बहुत भावुक क्षण है। हमारी पार्टी ने उप चुनाव में डिम्पल यादव के समर्थन का निर्णय लिया है।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली मैनपुरी लोकसभा सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले उप चुनाव में अब परिवार एक हो गया है।
इटावा के सैफई में गुरुवार को मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव पर जाकर अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने भेंट की। करीब 45 मिनट की इस भेंट के बाद समीकरण ही बदल गये और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने डिंपल यादव को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी।
मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रगतिशील समाजवदी पार्टी लोहिया का पूरा समर्थन मिल गया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की ओर से डिंपल यादव को समर्थन का ऐलान किया गया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के इटावा के सैफई के आवास पर सामजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मैनपुरी से पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने मुलाकात की। इस दौरान पीएसपीएल के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव मौजूद थे।
आदित्य यादव ने बैठक के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के सभी कार्यकर्ता से बड़ी अपील की। उन्होंने मैनपुरी उप चुनाव को लेकर कार्यकर्ताअें से अपील की। उन्होंने कहा कि आज नेताजी हम सबके साथ नहीं हैं। मैनपुरी लोकसभा का चुनाव बहुत भावुक क्षण है। हमारी पार्टी ने उप चुनाव में डिंपल यादव के समर्थन का निर्णय लिया है।
आदित्य यादव ने बताया कि शिवपाल यादव ने कहा है कि डिंपल यादव को भारी मतों से जिताना है। उन्होंने इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करके डिंपल यादव को भारी बहुमत से जिताने की अपील करें। डिंपल यादव को मैनपुरी से रिकार्ड मत से जीत दिलाकर नेताजी को सच्ची श्रद्दांजलि देनी है।