मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले के सभी प्रखंडों में 27 महिला संवाद रथ के माध्यम से सभी प्रखंडों के ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं समस्या से लेकर समाधान तक की बातें कर रही हैं। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओ पर भी अपनी बाते प्रमुखता से रख रही हैं| महिलाये अब सड़क, नाली, आवास, शौचालय, नल-जल से इतर अब अपने लिए रोजगार की मांग कर रही हैं। संवाद के माध्यम से महिलाये अपने मन की बातों को साझा कर रही हैं| महिला संवाद महिलाओं के लिए एक मंच का काम कर रहा है, जहाँ पर वह अपने अनुभव, संघर्ष, विचार एवं सफलता की कहानियां साझा कर रही हैं । महिला संवाद ने महिलाओं को न सिर्फ अभिव्यक्ति की आजादी दी है, बल्कि उनके अदम्य साहस को भी मजबूत तंत्र प्रदान किया है। महिलाये अब अपने घर से निकल कर विकास की बातें कर रही हैं । कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम संगठनों में महिला संवाद रथ के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को वीडियो और लीफलेट के माध्यम से दिखाया जा रहा है । प्रत्येक कार्यक्रम की अवधि 2 घंटे की होती है। जिसमें 45 मिनट वीडियो दिखाया जाता है जिसमें आरक्षण के तहत सरकारी योजनाओं, साईकिल , पोषाक योजना, जीविका , लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि के बारे में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से दिखाया जा रहा है। ताकि ग्रामीण स्तर पर रह रहे लोग अलग अलग योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सके । इसके साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लीफलेट भी उपस्थित महिलाओं को दिया जा रहा है । जिसके माध्यम से वह योजना का लाभ उठा सके । यह कार्यक्रम 18 जुन तक संचालित किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार ग्रामीण इलाकों की समस्या का संकलन कर रही है । जिसे जिला स्तर और राज्य स्तर से सही किया जाएगा । सरकार द्वारा आयोजित इस महिला संवाद कार्यक्रम में महिला के साथ पुरुष भी बढ़ चढ कर हिस्सा ले रही हैं । आज के महिला संवाद कार्यक्रम में 11 हज़ार से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया । दो घंटे के इस कार्यक्रम में 45 मिनट वीडियो के साथ ही 45 मिनट में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित दीदियों द्वारा अपना मन्तव्य रखा जाता है कि किस प्रकार सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में खुशियां आई। इसके बाद कार्यक्रम में शम्मिलित महिलाओं से उनके क्षेत्र से संबंधित आकांक्षाएं ली जा रही हैं। जिसमें स्थानीय आकांक्षा के साथ नीतिगत आकांक्षाओं को भी प्रतिवेदित करवाया जा रहा है । साथ ही ऐप पर उन आकांक्षाओं को दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा सरकार प्रायोजित योजनाओं से संबंधित मांग, सार्वजनिक/सामूहिक संपत्ति एवं संसाधन के निर्माण, विकास एवं मरम्मती संबंधित मांग, सार्वजनिक सेवा की गुणवत्ता संबंधी मांग, आजीविका स्वरोजगार संबंधी मांग, समाज सुधार संबंधी मुद्दे, जीविका से जुड़ी नई आकांक्षाएं एवं नीतिगत सुधार से संबंधित योजनाओं की मांग की जा रही है । जिले में अब तक कुल 1428 महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन में लगभग 2 लाख 75 हज़ार से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया।