ऋषि तिवारी
नोएडा। योग गुरु स्वामी रामदेव की प्रेरणा से महिला पतंजलि योग समिति नोएडा द्वारा सैक्टर 34 के सामुदायिक केंद्र में दीपावली उत्सव समारोह का आयोजन मनाया गया है। पांच दिवसीय पवित्र दीपावली सेलिब्रेशन का उद्देश्य, क्यों और सात्विकता से कैसे हो एवं योग, स्वास्थ्य चिकित्सा रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनीता कौशिक महिला पतंजलि दिल्ली राज्य कार्यकारिणी, संपादक ललित मिश्र, आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 के अध्यक्ष केके जैन, मुख्य सचिव धर्मेंद्र शर्मा, बीएसपी प्रभारी डीएस सरोहा, वरिष्ठ आचार्या राजबाला शर्मा, आचार्या शिप्रा राम उपस्थित रहीं।
सभी वक्ताओं के विचारों से दिवाली मिलन समारोह में उपस्थित सभी योग महिलाएं लाभान्वित हुई। योग समिति नोएडा तथा अन्य समाज से आए सदस्यों का जिला प्रभारी अलका चौहान ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम इस प्रकार के आयोजन समाज को जागृत करने के लिए करेंगे।