
-विधायक रामकुमार कश्यप
इंद्री(सुनील शर्मा)
इंद्री से विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप राम कुमार कश्यप ने 23 मई को लाडवा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह को लेकर विधानसभा क्षेत्र के गांव सरवन माजरा, बुटानखेड़ी, पंजोखरा व मनक माजरा का दौरा किया और क्षेत्र के लोगों को महर्षि कश्यप जयंती समारोह में भारी संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया।
विधायक ने बताया कि राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह लाडवा में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा । इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश के अन्य मंत्रीगण भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही जयंती समारोह में राज्य के सभी जिलों से सर्व समाज के लोग भी हजारों की संख्या में शामिल होगें।
विधायक राम कुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार द्वारा सभी संत महापुरुषों व धार्मिक गुरुओं की जयंती को राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाई जाती है। ऐसे समारोहों से हमें अपने पूर्व इतिहास की जानकारी मिलती है और महापुरुषों की जीवनी के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है। संत महापुरुषों ने सभी जातियों एवं धर्मों के लोगों को आपसी भाईचारे और पूरी मानवता को सन्मार्ग पर चलने का संदेश दिया है, इसलिए हमें महर्षि कश्यप जयंती जैसे सभी समारोहों में भाग अवश्य लेना चाहिए और अपने महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलकर समाज सेवा करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व देश को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें और सामाजिक बुराइयों से दूर रहें, अपनी सोच को सही दिशा दें।
विधायक ने क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे 23 मई को लाडवा में भारी संख्या में पहुंचें।
इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय कश्यप, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेन्द्र सिंह पंजोखरा, महामंत्री सुमित सैनी, फौजी बालक राम, अनुज गर्ग, शिवकुमार, दीपक कुमार, सरपंच जोगिन्द्र, सरपंच तेजवीर कश्यप, राजपाल कश्यप, राजवीर कश्यप, बनारसी दास, राहुल कुमार, प्रताप सिंह सरपंच, सचिन सरपंच, राजपाल सरवन माजरा, देशराज, मांगे राम, प्रवीन कश्यप, पवन कबीरपंथी व रमन गांधी नगर आदि उपस्थित रहे।