The News15

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में अब शिवाजी पार्क ग्राउंड के जरिये लिए लड़ाई, कोर्ट पहुंचा उद्दव ठाकरे खेमा

Spread the love

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने शिवाजी पार्क पर रैली की मांग को लेकर अब अदालत का रुख किया है। बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर शिवसेना ने मांग की है कि कोर्ट बीएमसी को आदेश दे कि वह उसके 22 और  2022 के आवेदनों पर जल्द फैसला ले।
पार्टी का कहना है कि वह 5 अक्टूबर को दादयर में स्थित शिवाजी पार्क में रैली करना चाहती है और उससे पहले फैसला हो जाना चाहिए ताकि तैयारी में आसानी रहे। पार्टी के सचिव अनिल देसाई ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम के आयुक्त और जी-नार्थ वार्ड से सहायक आयुक्त को मुंबई के शिवाजी पार्क में 5 अक्टूबर को दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति देने का निदेर्ेश देने की मांग की। इसके साथ ही जस्टिस रमेश डी धानुका और जस्टिस कमल आर खाता की पीठ के समक्ष याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की।
गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट की बेंच इस पर सुनवाई करेगी। वकील जोएल कालार्ेस की ओर से यह अर्जी जस्टिस आरडी धानुका और जस्टिस कमल खाता की बेंच के समक्ष दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि शिवाजी पार्क में शिवसेना 1966 से ही रैली का आयोजन करती रही है।
शिवसेना ने कहा कि इस ग्राउंड में रैली के कार्यकर्ता बिना किसी आमंत्रण के ही पहुंचते रहे हैं। ऐसे में यहां रैली पर रोक लगाना गलत है और इस पर जल्द ही मंजूरी मिलनी चाहिए। शिवसेना ने कहा कि राज्य सरकार ने जनवरी 2016 में एक नोटिफिकेशन जारी किया था और शिवाजी पार्क को गैर खेल गतिविधियों के लिए भी बुक करने की मंजूरी दी थी।