मुजफ्फरपुर । एमडीडीएम काँलेज में बुधवार को महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में महंत दर्शन दास का 131 वाँ जयंती समारोह भव्य तरीके से आयोजित हुआ जिसमें बतौर मुख्य वक्ता डॉ विजय कुमार शर्मा पूर्व प्रोफेसर आई आई टी खड़गपुर एवं माननीय महंत दर्शन दास जी के भ्रातृज ने कहा कि नारी सशक्त होगी तो परिवार, समाज और राष्ट्र सशक्त होगा। महंत दर्शन दास जी ने नारी को सशक्त करने की नींव रखी। बालिका विद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक की स्थापना की । अनेक विद्यालय, बालिका विद्यालय, महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय, पशु चिकित्सालय, मानव चिकित्सालय और समाज सेवी संस्थाओं की स्थापना की । इनका जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित था। शब्द के सच्चे अर्थों में महंत दर्शन दास समाज सेवा की प्रतिमूर्ति थे।
प्राचार्य डॉ कनुप्रिया ने कहा कि समाज को देनेवाले, समाज के लिए कुछ करने वाले सदैव याद किये जाते हैं। महन्त दर्शन दास जी समाज को शिक्षित करने के लिए आगे बढ़ कर आये। स्त्री शिक्षा का बिगुल फूँका ।
महंत मनियारी मठ के प्रबंधक श्री रमाकांत मिश्र ने कहा कि समाज सेवा के व्रत को निभाने वाले योद्धा थे।
हिंदी विभागाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ राकेश रंजन ने स्वागत भाषण किया और महंत दर्शन दास जी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि परमपूज्य महन्त दर्शन दास एक सच्चे कर्मवीर थे। शिक्षा और स्वास्थ्य के संपोषक थे । मानवता के पुजारी थे। बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह ने महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर उन्हें दानवीर कर्ण की उपाधि दी थी ।
दर्शन शास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ किरण झा ने महंत दर्शन दास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में महंत दर्शन दास को महिला शिक्षा का पुरोधा कहा जाता है ।
सर्वप्रथम महाविद्यालय में स्थापित परमपूज्य महंत दर्शन दास की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि प्राचार्य डॉ कनुप्रिया के साथ आगे अतिथियों , प्राध्यापक – प्राध्यापिकाओं और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने किया।
दीप प्रज्वलन के उपरांत महंत दर्शन दास जी के भ्रातृज डॉ विजय कुमार शर्मा को तथा मनियारी मठ के प्रबंधक श्री रमाकांत मिश्र का स्वागत प्राचार्य डॉ कनुप्रिया ने स्मृति चिह्न और शाँल देकर किया ।
महंत दर्शन दास जयंती समारोह में मंच संचालन डॉ रिंकु कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन डा. आशा सिंह यादव ने किया। मौके पर महाविद्यालय की छात्राओं के साथ शिक्षकोंऔर कर्मचारियों में डॉ रवि भूषण सिंह, डॉ विपिन कुमार, डॉ अनुराधा सिंह, डॉ नवनीता कुमारी, डॉ सरिता कुमारी, डॉ ममता राय, डॉ वर्षा तिवारी, डॉ स्मिता, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ पल्लवी, डॉ रवि कुमार, डॉ रवि शेखर ठाकुर, डॉ राम दुलार सहनी, डॉ प्रियम फ्रांसिस, डॉ प्रांजलि, डॉ सुरबाला, डॉ संजय कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ चन्दना कुमारी, डॉ नीरजा, डॉ अर्चना तिवारी, दीपक कुमार,पार्थ प्रियदर्शी, नवीन कुमार, सचिन कुमार, संजीव कुमार,मानस कुमार झा आदि मौजूद थे।
Leave a Reply