The News15

मुजफ्फरपुर से महाकुंभ धर्म यात्रा 22 को करेगी प्रस्थान

Spread the love

मुजफ्फरपुर। अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी की बैठक संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर की अध्यक्षता में छोटी सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति ट्रस्ट भवन के सभागार में हुई। जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि मुजफ्फरपुर के सनातनी भक्तों के साथ महाकुंभ धर्म यात्रा निकाला जाएगा जो 22 जनवरी को मुजफ्फरपुर से रेल मार्ग से प्रस्थान होगा। प्रयागराज स्थित कुंभ नगरी में 23 से 30 जनवरी तक कुंभ यात्रा में शामिल सनातनी विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद लेंगे तथा त्रिवेणी में डुबकियां लगाएंगे। आचार्य पाराशर ने बताया कि सनातनियों की सेवा करने हेतु इस यात्रा में शामिल सनातनियों को निशुल्क आवास, निशुल्क भोजन और निशुल्क चिकित्सा की सुविधा कुंभ नगरी में एक ही स्थान पर प्रदान की जाएगी जिसके लिए वहां कैंप कार्यालय भी खोला जाएगा। बैठक में रेल के टिकट का बड़े पैमाने पर ब्लैक मार्केट में बिकना और आम यात्रियों को आरक्षण उपलब्ध नहीं होने की शिकायत पर भी विचार विमर्श किया गया और इसके निदान के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखने एवं मुजफ्फरपुर के रेल आरक्षी अधीक्षक, जिला अधिकारी, वरीय पुलिस अधिकारी को शिकायत पत्र देने का भी निर्णय लिया गया। बैठक के निर्णय के संदर्भ में वाहिनी प्रमुख आचार्य पाराशर ने बताया कि रेल मंत्रालय ढिंढोरा पिटती थी की कुंभ के अवसर पर पूरे देश में कुंभ स्पेशल ट्रेन पर्याप्त संख्या में चलाई जाएगी। जबकि मुजफ्फरपुर से सप्ताह में केवल एक दिन एक कुंभ ट्रेन दिया गया है। इतना ही नहीं सामान्य दिनों में चलने वाले ट्रेन में भी अतिरिक्त बगियां नहीं जोड़ी गई हैं जिसके कारण कुंभ स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और रेलवे का आरक्षण निर्धारित मूल्य से कई गुना मूल्य में ब्लैक मार्केट में खुलेआम बिक रहा है जो शर्म की बात है। बैठक में सर्व समिति से महाकुंभ धर्म यात्रा समिति का गठन किया गया जिसका यात्रा प्रभारी अनिल कुमार को, सह यात्रा प्रभारी कुणाल श्रीवास्तव को, महिला प्रभारी सुंदरी देवी को बनाया गया। बैठक में सनातन सुंदरी देवी जगन्नाथ प्रसाद अरुण कुमार उमेश पंडित मनदीप कुमार रजक डॉ आशा भारती सनातनी कुणाल योगी सेवक अनिल सच्चिदानंद तिवारी नंदकिशोर पोद्दार सहित अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। आचार्य पाराशर ने बताया कि यात्रियों का पहला जत्था बुधवार 22 जनवरी को रेल मार्ग से संध्या काल पवन एक्सप्रेस से तथा रात्रि में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से जाएगी जिसमें लगभग ढाई सौ यात्री शामिल होंगे। इसके उपरांत भी अन्य दिनों में भी यात्रियों का जत्था यहां से विदा होगा। उन्होंने कहा कि अब तक 500 से भी अधिक यात्रियों का निशुल्क पंजीयन किया जा चुका है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।