बंदरा, मुजफ्फरपुर। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वुधेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बरियारपुर मोहनपुर में चार दिवसीय महा शिवरात्रि धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ सोमवार को रुद्राभिषेक पूजन से हुआ। धर्मादा कमिटी के तत्वावधान में 38वें संगीत सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।
धर्मादा कमिटी अध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन पिछले 38 वर्षों से किया जा रहा है। सोमवार को पांच पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक संपन्न हुआ, जिसमें कमिटी द्वारा रौशन कुमार व उनकी पत्नी शिलू स्नेहा को पूजा में बैठाया गया।
रात्रि में हनुमान आराधना का आयोजन किया गया। मंगलवार को शिव मंत्र अष्टायाम, बुधवार को जलाभिषेक एवं शिव विवाह, और गुरुवार को दिन में शिव चर्चा व रात्रि में माता की जागरण होगी, जिसका आयोजन दरभंगा रेडियो स्टेशन के सुप्रसिद्ध कलाकार कुंजबिहारी मिश्र करेंगे।
इस अवसर पर कमिटी उपाध्यक्ष कौशल किशोर ठाकुर, नारायण गिरी, अजीत शरण, सीताराम सिंह, रमेश ठाकुर, राघवेन्द्र ठाकुर समेत सैकड़ों शिव भक्त उपस्थित रहे।