पूसा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित महावीर मानस मंदिर में माघ गुप्त नवरात्रि का समापन धूमधाम से संपन्न हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी 2025 से प्रारंभ हुई यह पावन पर्व 6 फरवरी 2025 को नवमी तिथि के दिन हवन एवं कन्या पूजन के साथ संपन्न हुआ।
पूजा अनुष्ठान मंदिर के पुजारी गौतम मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। धार्मिक अनुष्ठान का संचालन अमित कुमार द्वारा किया गया। पूरे वातावरण में भक्ति और आस्था की लहर देखने को मिली।