मध्य प्रदेश: जिसे CM शिवराज ने सराहा उस DSP को पति ने पीटा

पत्नी नेहा ने दर्ज करवाया केस

द न्यूज 15 

नई दिल्ली। देश में कोरोना काल के वक्त सबसे आगे की पंक्ति में खड़े होकर इस महामारी के खिलाफ लड़ने वालों की सबने तारीफ की थी। इन्हीं में से एक हैं डीएसपी नेहा पच्चीसिया। मध्य प्रदेश की इस जिम्मेदार पुलिस अफसर के काम को देखते हुए खुद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेहा पच्चीसिया को सम्मानित किया था। लेकिन अब इस महिला डीएसपी के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद उन्होंने अपने पति पर केस दर्ज करवाया है।

डीएसपी नेहा पच्चीसिया अभी भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। अब हबीबगंज पुलिस ने नेहा पच्चीसिया के पति के खिलाफ प्रताड़ित करने और धमकी देने का केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि रविवार को नेहा पच्चीसिया के पति अपनी पत्नी से मिलने घर पहुंचे थे जहां उन्होंने डीएसपी के साथ मारपीट की है।

डीएसपी पच्चीसिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पति कुणाल जोशी उनसे मिलने आए थे और इस दौरान उन्हें प्रताड़ित किया गया। डीएसपी अपने बच्चों के साथ चार इमली इलाके में रहती हैं। बताया जा रहा है कि उनके पति को शराब पीने की लत है। पति से झगड़ा होने के बाद से वो उनसे अलग रह रही हैं।  इस दौरान डीएसपी को हल्की चोट आई है। जिसके बाद उन्होंने अपने पति के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि डीएसपी को जुड़वां बच्चे हैं। रविवार की शाम कुणाल उनसे मिलने के लिए आए हुए थे। लेकिन इस दौरान कपल के बीच लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया। कुणाल जोशी चोला मंदिर इलाके में रहते हैं। नेहा का आरोप है कि उनके पति ड्रग्स लेते हैं। हालांकि, कुणाल का कहना है कि वो बच्चों से मिलने गये थे और नेहा के आरोप बेबुनियाद हैं। बता दें कि दोनों की शादी साल 2019 में हुई थी और उनके तलाक का मामला अदालत में लंबित है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *