Madhya Pradesh : भगवान राम और हनुमान पर बीजेपी का कॉपीराइट नहीं : उमा भारती

0
186
Spread the love

उमा भारती ने शाहरुख खान के फिल्म पठान के बेशर्म रंग गाने को लेकर कहा कि सेंसर बोर्ड को यह दृश्य हटा देना चाहिए, भाजपा की सरकार और यह बिल्कुल हटना चाहिए

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भगवान राम और हनुमान की भक्ति पर बड़ा बयान दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि भगवान राम और हनुमान पर भाजपा का कॉपीराइट नहीं है, भगवान राम का भक्त कोई भी हो सकता है। उमा भारती ने कहा, भगवान राम और हनुमान बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं हैं। जब भाजपा का अस्तित्व भी नहीं था। जब मुगल शासक था, अंग्रेजों का शासन था तब भी भगवान राम और हनुमान थे। अगर हम भाजपा वालों ने यह भ्रम पाल लिया है कि जब हमने आंखें खोली तब सूरज चांद निकल आए तो फिर ये हमारी के लिए विनाशकारी साबित होगा।

सारा हिन्दू समाज हमारा वोटर नहीं होगा

मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया में कमलनाथ द्वरा बनवाए गये हनुमान मंदिर पर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, हम कभी भी यह भ्रम न पालें कि सारा हिन्दू समाज हमारा वोटर होगा। नहीं हो सकता है। उनकी अपनी आस्था होगी। क्या सारा हिन्दू समाज हमारा वोटर है। भले ही हमने राम मंदिर का निर्माण किया हो। उन्होंने कहा कि हिमाचल में हम नहीं जीत पायो तो क्या वे अहिंदू थे, जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया। जहां लोकतांत्रिक व्यवस्था है वहां आप किसी धर्म, किसी जाति और किसी मत और किसी व्यक्ति को बंधक नहीं बना सकते हैं। यह बात मोदी जी ने भी कही है।
शस्त्र लाइसेंस सरकार ही देती है

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता ने शस्त्र रखने का लेकर प्रज्ञा ठाकुर का नाम लिये बिना कहा कि शस्त्र लाइसेंस सरकार ही देती है। हिन्दुओं के सभी देवी देवता भी शस्त्र धारण किये हुए हैं। शस्त्र नहीं हिंसक भाव बुरा है। उन्होंने कहा कि शस्त्रधारी व्यक्ति अहिंसक और निशस्त्र व्यक्ति भी हो सकता है। हमारे मन में क्या है, इससे हिंसा-अहिंसा तय होती है। इससे पहले भोपाल में लोधी समाज के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा था कि मैं चुनाव में भी आऊंगी। मंच से संबोधित करूंगी, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी कि तुम बीजेपी को वोट करो। मैं सभी कहती हूं कि तुम बीजेपी को वोट करो क्योंकि मैं तो अपनी पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं पर मैं आपसे थोड़ी अपेक्षा करूंगी कि आप पार्टी के निष्ठावान सिपाही होंगे। बीजेपी ने ने कहा था कि अगर आप पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं, अगर आप पार्टी के वोट नहीं हैं तो आपकी सारी चीजों को देखकर ही ही अपने बार में फैसला करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here