The News15

भरतपुर पहुंची मदन लाल आजाद की दूसरी भारत यात्रा

सहारा इंडिया के अलावा दूसरी ठगी कंपनियों से निवेशकों को पैसा दिलवाने के लिए दूसरी भारत यात्रा पर निकले मदन लाल आजाद बुधवार को राजस्थान के भरतपुर में पहुंचे। भरतपुर में मदन लाल आजाद की अगुआई में बड़ा प्रदर्शन किया गया। निवेशकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन एडीएम का सौंपा गया। दरअसल मदन लाल आजाद बड्स एक्ट के तहत निवेशकों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

इस अवसर पर मदन लाल आजाद ने कहा कि निवेशकों का पैसा बट्स एक्ट के तहत ही मिल सकता है। उन्होंने कहा कि निवेशक हर जिले में बड्स एक्ट के तहत डीएम को फार्म भरके दें। निवेशकों का पैसा दिलवाने की जिम्मेदारी और जवाबदेही सरकार की है। उन्होंने कहा कि वह सरकार से निवेशकों का पैसा दिलवाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि २३ मार्च शहीदी दिवस तक सभी निवेशकों का पैसा मिल जाएगा।

 

Exit mobile version